
प्रदीप पांडेय चिंटू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कान इन दिनों काफी चर्चा में है। हर साल मई के दौरान, दुनिया भर से बड़े नाम इस 10 दिवसीय समारोह में भाग लेने के लिए प्रतिष्ठित फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरते हैं। इस साल यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है। यह पहली बार है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी अभिनेता ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
कान पहुंचे भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू
दीवाना, दुलारा, मोहब्बत जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके प्रदीप पांडे चिंटू ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ इस गर्व के पल को साझा किया। समारोह से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने यह जानकारी अपने फैंस को दी है। अभिनेता के फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं और इस खास पल के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
पोस्ट साझा कर दी जानकारी
उन्होंने अपनी पोस्ट साझा करते हुए उसे कैप्शन दिया, “अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल “कान” में पहली बार हमारी भोजपुरी फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहुंचना, हमारी भोजपुरी भाषा का पहुंचना, हम सभी के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। आप सबके अनंत प्यार और आशीर्वाद ने यहाँ तक पहुंचाया है। जहां हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को बुलाया जाता रहा है, वहीं पर पहली बार भोजपुरी के एक कलाकार को बुलाया गया, ये हम सभी भोजपुरियों की जीत है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए हम सभी भोजपुरियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आज एक नया इतिहास रचा गया है। आप सभी को प्यार।”
View this post on Instagram
A post shared by Pradeep Pandey “Chintu” (@pradeeppandey_chintu)
कान में दिखाई जाएगी यह फिल्म
प्रदीप पांडे और अक्षरा सिंह स्टारर ‘अग्नि साक्षी’ कथित तौर पर कान 2024 में प्रदर्शित की जाएगी। प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय नाम हैं। 30 वर्षीय अभिनेता ने 2009 में ‘दीवाना’ के साथ मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की। बाद में, वह विवाह, ट्रक ड्राइवर 2, रंगीला और दुल्हन चाही पाकिस्तान से जैसी कुछ फिल्मों में दिखाई दिए।
