कानपुर में निकील धातु की तकरीबन 4 करोड़ की प्लेटें चोरी
जींद से जुड़े तार
कानपुर पुलिस आरोपियों को पकड़ने जींद पहुंची
सूत्रों की माने तो कानपुर पुलिस की तकरीबन 4 गाड़ियां आरोपियों को पकड़ने जींद पहुंची है
कानपुर पुलिस अब तक जींद के कंडेला गांव के रहने वाले ड्राइवर को अरेस्ट करने में कामयाब हुई है
वहीं कानपुर पुलिस ने कलानौर के आसपास के गांव के रहने वाले 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है
जिन्होने लेबर के तौर पर कंटेनर से प्लेटें दूसरे ट्रक में लोड करने का कार्य किया है
इस कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है
सूत्रों की माने तो हिसार के गांव बांस का रहने वाला सोनू इस कांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा है
