Home » Uncategorized » किसी की कमजोरी या गलती के कारण पॉज्क अस्थायी रूप से छूट गया, एस जयशंकर ने नेहरू पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया

किसी की कमजोरी या गलती के कारण पॉज्क अस्थायी रूप से छूट गया, एस जयशंकर ने नेहरू पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

PoJK temporarily slipped away due to someone's weakness or mistake, S jaishankr takes veiled swipe at Nehru

पीओजेके पर एस जयशंकर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में महंगाई को लेकर इन दिनों हिंसा जारी है। इसे लेकर भारत में केंद्रीय नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा है कि पीओजेके को भारत का हिस्सा बताया है। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा। जयशंकर ने एक कार्यक्रम में एक सवाल पर कहा कि पीओजेके भारत का हिस्सा है और किसी की कमजोरी या गलती के कारण यह अस्थायी रूप से हमसे दूर हो गया है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी यही बात कही थी। पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में शाह ने पाकिस्तान को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत इसे (पीओके) ले लेगा।

 

जयशंकर ने बिना नाम लिए नेहरू और कांग्रेस पर किया कटाक्ष

दरअसल, ‘विश्वबंधु भारत’ कार्यक्रम में जयशंकर से पूछा गया था कि यदि भारत ‘लक्ष्मण रेखा’ को पार करता है और पीओजेके को भारत संघ में शामिल करता है तो चीन की प्रतिक्रिया क्या होगी? इसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, ‘मैं मुझे विश्वास नहीं है कि ‘लक्ष्मण रेखा’ जैसी कोई चीज है। मुझे लगता है कि पीओजेके भारत का हिस्सा है और किसी की कमजोरी या गलती के कारण यह अस्थायी रूप से हमसे दूर हो गया है।’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम इस हिस्से को हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में चीन की भागीदारी पर भी बात की। जयशंकर ने कहा कि भारत का पीओजेके पर वैध दावा है, ऐसे में न तो पाकिस्तान और ना ही चीन इस पर अपनी संप्रभुता का दावा कर सकता है। 

जयशंकर ने आगे कहा, ‘मैं चीन का राजदूत था, और हम सभी चीन की पिछली हरकतों और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के बारे में जानते हैं…उनका पुराना इतिहास है। हमने उन्हें बार-बार बताया है कि इस भूमि, पर न तो पाकिस्तान और न ही चीन अपना दावा कर सकता है। यदि इसका कोई संप्रभु दावेदार है तो यह भारत है। आप कब्जा कर रहे हैं, आप वहां निर्माण कर रहे हैं, लेकिन कानूनी स्वामित्व हमारा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 1963 में हुए पाकिस्तान और चीन के बीच के समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि 1963 में, पाकिस्तान और चीन अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए। तब पाकिस्तान ने चीन को करीब रखने के लिए, पाकिस्तान के कब्जे वाले लगभग 5,000 किमी क्षेत्र के कुछ हिस्से को चीन को सौंप दिया। उस समझौते में लिखा है कि चीन इस बात का सम्मान करेगा कि यह क्षेत्र पाकिस्तान का है या भारत का। उन्होंने कहा कि कई बार लोग इसी तरह जमीन को हड़प लेते हैं। लेकिन इन मामलों का समाधान किस तरह हो इस पर गौर करने की जरूरत है। 

 आगे उन्होंने पीओजेके की वर्तमान स्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को पीओजेके के माध्यम से अपनी स्थिति को मजबूती से बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें अपनी स्थिति बहुत मजबूत रखने की जरूरत है, हमें खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है।




Source link

Leave a Comment

Bhartiya Janta News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

क्लर्क रिश्वत मामला

गांव चिंदड़ निवासी व्यक्ति की शिकायत पर घुसखोर क्लर्क रंगे हाथों रिश्वत लेता गिरफ्तार.. हरियाणा के #फतेहाबाद जिले में शिक्षा विभाग पंचकुला हेड ऑफिस के

ब्रेकिंग जींद

कानपुर में निकील धातु की तकरीबन 4 करोड़ की प्लेटें चोरी जींद से जुड़े तार कानपुर पुलिस आरोपियों को पकड़ने जींद पहुंची सूत्रों की माने

सोनीपत ब्राकिंग न्यूज़

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने शराब की 150 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस को देख कर टाटा ऐस (छोटा हाथी) को छोड़ कर ड्राइवर

राई ब्राकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री नायब सिंह १५ सितंबर को करेंगे भाजपा की राई हलका प्रत्याशी कृष्णा गहलावत के चुनावी कार्यालय का उदघाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का रहेगा